नालंदाःबिहार के नालंदा (Six Arrested In Nalanda) में पुलिस ने बीते दिन लूट और हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने महिला सहित छः अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पहली घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप की है. जहां एक नवनिर्मित मकान के टैंक से एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई थी. मामले में मृतक का पुत्र ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से एक महिला पिनू देवी को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ेंःपटना में पत्नी ने की पति की हत्या, घटना को अंजाम देकर दुधमुंहे बच्चे के साथ फरार
ईंट से कूच कूचकर हत्याः पुलिस ने बताया कि सख्ती से पूछताक्ष में महिला ने हत्या की बात कबूलते हुए घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में बताया. मृतक का मोबाइल भी महिला के पास से बरामद किया गया है. मृतक तृपित शर्मा (75) पिता स्व. रामशरण मिस्त्री बलवापर अस्थावां थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. मृतक का विधवा महिला पिनू देवी से अवैध संबंध था. उसी में महिला ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर ईंट से कूच कूचकर पानी की टंकी में फेक दिया था. पीनो देवी (30), कृष्णनंदन प्रसाद (75) , सूर्यमनि कुमार, वासुदेव पासवान व बनारस प्रसाद उर्फ़ लोहा सिंह को गिरफ्तार किया गया.