नालंदा: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस अपहरणकर्ताओं से पूछताछ में जुटी है.
मामला जिले के बिहार थाना इलाके के महलपर मोहल्ले का है. अपहृत युवक सदाबुल हक ने बताया कि मेरे दोस्त से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर बड़ी दरगाह के पास मुझे बाइक सवार अपराधी अपहरण कर ले जा रहे थे. इस दौरान पुलिस की टीम गुजर रही थी. उनको इशारा किया, पुलिस ने पीछा कर मुझे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया.