नालंदा:अगर हौसलों में हो उड़ान तो कोई भी मुश्किल आसान हो जाती है, इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है नालंदा के मुकेश कुमार ने. सिलाव के एक खाजा कारीगर मुकेश कुमार ने अपने दांत से 50 किलो वजन का बोरा उठाकर सबको हैरान कर दिया. खाजा कारीगर मुकेश का वीडियो सामने आया (Video of Khaja Artisan Mukesh Kumar) है, जिसमें वो पचास किलो का बोरा उठकर आसपास चलते दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें- 6 फीट चौड़ी जगह में बना है मुजफ्फरपुर का ये 'अजूबा घर', 'एफिल टावर' के नाम से है फेमस
सिलाव के मुकेश का कारनामा: मुकेश को ऐसा करते देख सिलाव के थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने मुकेश को थाना में बुलाकर सम्मानित किया. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर देखा गया कि सिलाव के मुकेश कुमार नामक युवक अपने दांतो से 50 किलो वजन का मैदा भरा हुआ बोरा उठाकर चल रहा है. जिसके बाद उन्होंने मुकेश को थाना बुलाकर सम्मानित किया.
दांत से उठाता है 50 किलो का बोरा: खाजा कारीगर मुकेश कुमार सिलाव थाना क्षेत्र के खोजागाछी गांव का रहने वाला है. जो सिलाव बाजार के खाजा दुकान में खाजा बनाने का काम करता है. मुकेश ने बताया कि वह बचपन से ही वो अपने दांतो से भारी से भारी वजन उठाने का शौक रखता था. जिसको लेकर यह लगातार प्रैक्टिस करता रहा और आज अपने दांतो से 50 किलो का बोला उठाकर बाईपास में घूमता नजर आया.