बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा के सांसद ने लिया कोरोना वैक्सीन, लोगों से की टीका लगवाने की अपील - नालंदा में कोरोना वैक्सीनेशन

नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में टीकाकरण कराया. इस मौके पर उन्होने सदर अस्पताल का निरीक्षण भी किया.

सांसद ने लगवाया कोरोना टीका
सांसद ने लगवाया कोरोना टीका

By

Published : Mar 4, 2021, 7:02 PM IST

नालंदा:वैश्विक माहामारी कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान तेजी से किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में टीकाकरण कराया. इस दौरान उन्होने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए काफी कदम उठाये गये. इस महामारी से बचाव के लिए बिहार सरकार के द्वारा निशुल्क टीकाकरण करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-1 अप्रैल से लग सकता है बिजली का झटका, दरों में बढ़ोतरी कर सकता है विद्युत विनियामक आयोग

कोरोना से बचने के लिए लोगों को टीका अवश्य लगवाना चाहिए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य लोगों ने भी टीका लिया है. इसलिए यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है.'- कौशलेंद्र कुमार, सांसद

सांसद ने लगवाया कोरोना टीका

सदर अस्पताल का निरीक्षण
वहीं, इस मौके पर उन्होने सदर अस्पताल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को देखा. उनके लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही साथ सदर अस्पताल में लगाये गये सिटी स्कैन मशीन को भी देखा. यह सिटी स्कैन का शुभारंभ एक दिन पहले ही हुआ था. इस मशीन के माध्यम से लोगों को सस्ते दर पर जांच होगा. बाजार में होने वाले जांच से आधे से भी कम कीमत पर लोगों का जांच होगा. जिससे लोग खासकर गरीब वर्ग के लोग काफी लाभान्वित होंगे. उन्होने इसके लिए सरकार को धन्यवाद भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details