नालंदा:बिहार के नालंदा में बजरंग दल को बैन करने की मांग को लेकर सिसासत गरमा गई है. दरअसल नालंदा के सासंद कौशलेंद्र कुमार ने सूबे में बैन लगाने की मांग की है. वहीं भाजपा नेता छोटे मुखिया पलटवार किया ((Nalanda MP Kaushalendra Kumar)) है. उन्होंने कहा कि भाजपा और बजरंग दल के लोगों की बदौलत सांसद बने हैं. अपना उनके पास कोई जमीन नहीं है. यहां तक की एक मुखिया भी नहीं बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि सांसद ने हिंदुओं का अपमान किया है.
ये भी पढ़ें:Bihar Politics: 'नीतीश कुमार का PM बनने का सपना नहीं होगा पूरा'- उपेंद्र कुशवाहा की खरी-खरी
बजरंग दल संगठन पर बैन होना चाहिए:नालंदा लोकसभा क्षेत्र से जद(यू) के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सूबे में बजरंग दल संगठन पर बैन लगाने का मांग बवाल मज गया है. आज बुधवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बिहार शरीफ सर्किट हाउस में जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी जिला में आपदा से जुड़े जनसमस्याओं को लेकर बैठक की थी. जिसके बाद बैठक समाप्त कर सांसद बाहर निकले तो पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि बिहार में बजरंग दल संगठन पर बैन होना चाहिए. हमलोग बैन कर देंगे.
हम भी हिंदू हैं घर में पूजा करते हैं:सासंद ने कहा कि भगवान राम के नाम पर हितैषी बनकर उनके नाम पर हुड़दंग करते हैं. उसी से फसाद होता है. भगवान के नाम पर जुलूस निकला और उसमें बाहर से लोग आकर हंगामा करते हैं. हम भी हिंदू हैं लेकिन सड़क पर हंगामा नहीं घर पर पूजा करते हैं.
"हम भी हिंदू हैं लेकिन सड़क पर हंगामा नहीं घर पर पूजा करते हैं. सड़क पर हंगामा नहीं करते हैं. बिहार में बजरंग दल संगठन पर बैन होना चाहिए. हमलोग बैन कर देंगे."-कौशलेंद्र कुमार, सांसद, नालंदा
"सांसद कौशलेंद्र कुमार ने विवादित बयान दिया है. भाजपा और बजरंगदल के लोगों के सहयोग से ही सांसद बने हैं. उसकी कोई हैसियत नहीं है. उन्होंने हिंदुओं का अपमान किया है."-
छोटे मुखिया, भाजपा नेता
सांसद ने विवादित बयान:भाजपा के नालंदा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह नेता छोटे मुखिया ने कहा कि सांसद कौशलेंद्र कुमार ने विवादित बयान दिया है. वे भाजपा और बजरंगदल के लोगों के सहयोग से ही सांसद बने हैं. अपना उनके पास कोई जमीन नहीं है. यहां तक की एक मुखिया भी नहीं बन सकते हैं. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अपने बलों पर चुनाव लड़कर देखें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद का घोर विरोध करें क्योंकि उन्होंने हिंदुओं का अपमान किया है.