बिहार

bihar

By

Published : Apr 17, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 10:59 AM IST

ETV Bharat / state

7 दिनों में कोरोना से जंग जीत सकता है 'नालंदा मॉडल', पढ़ें ये रिपोर्ट

देशभर में कुल 40 दिनों का लॉक डाउन लगाया गया है. ऐसे में कोरोना पर जीत पाना केंद्र सरकार और राज्य सरकार के लिये बड़ा चैलेंज बन गया है. बात बिहार की करें, तो यहां नालंदा मॉडल कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में कारगर साबित हो सकता है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

नीतीश का नालंदा मॉडल
नीतीश का नालंदा मॉडल

नालंदा: जिले से कोरोना वायरस संक्रमित कुल 6 मरीज मिले हैं. इसके बाद से नालंदा में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. कोरोना से लड़ाई को लेकर नालंदा में किये गये प्रयास काफी कारगर साबित हो रहे हैं. यही कारण है नालंदा मॉडल की तारीफ हो रही है.

दरअसल, नालंदा में स्क्रीनिंग का काम पल्स पोलियों की तर्ज पर चलाया जा रहा है. जिले में विदेशों से आये और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद तीन किलोमीटर की परिधि में सभी गांव और घरों में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की खोज आरंभ की गयी है.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

महज 7 दिन और कोरोना पर जीत
सूबे की सरकार और जि‍ला प्रशासन ने कोरोना को काबू करने के लिए तीन ऐसे चक्रव्यूह तैयार किए, जिससे महज सात दिनों में जिले को कोरोना वायरस फ्री किया जा सकता है. चलिये जानते हैं कोरोना की जंग में कैसे जीत सकता है नालंदा मॉडल के बारे में...

बनाईं गईं कुल 1459 टीमें
नालंदा में कुल 2 हजार 200 लोगों की एक टीम तैयार की गई है. जो जिले के सभी लोगों के बारे में घर घर जाकर जानकारी कलेक्ट करेगी. इस टीम में आंगनबाड़ी सेविकाओं और आशा कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है.

शुरू किया गया घर-घर सर्वे

एक नजर जिले पर
कुल घर: 5 लाख 89 हजार 922
कुल आबादी: 34 लाख 8 हजार 640

ऐसे में बनाईं गईं टीमें गांव-गांव प्रचार और घर-घर तलाश की जाएगी. कोरोना को हराने के लिए घर-घर दस्तक देंगी. साथ ही एक रिपोर्ट तैयार करेंगी.

एक नजर टीम पर

  • कुल टीम : 1459 (आंगनबाड़ी, आशा)
  • निगरानी हेतु पर्यवेक्षक : 543
  • कुल-584 चिकित्सक, 2334 आंगनबाड़ी और आशा कार्यक्रताओं को नियुक्त किया गया है.

ये टीमें प्रति दिन शाम को रिपोर्ट करेगी अपने-अपने सुपरवाइजर को रिपोर्ट करेंगी.

यह रिपोर्ट जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति, सिविल सर्जन के पास जाएगी. बाद में इसका अवलोकन जिलाधिकारी करेंगे.

रिपोर्ट का प्रारूप (घर-घर सर्वे प्रपत्र)

फॉर्म-1:सबसे पहले टीमों को पर्यवेक्षक नियुक्त करेंगे. टीमों में शामिल लोग स्थानीय होंगे, जो अपने क्षेत्र की रिपोर्ट बनाएंगे.

फॉर्म संख्या-1

फॉर्म-2: घर-घर जाकर जो रिपोर्ट तैयार की गई है, उसका कुल आंकड़ा पर्यवेक्षक (टीमों का सुपरवाइजर) भरेगा.

फॉर्म संख्या-2

फॉर्म-3:इसमे बाहर से आये लोगों की रिपोर्ट भरी जाएगी.

फॉर्म संख्या-3

फॉर्म-4:इसे पर्यवेक्षक भरेंगे, जिसमें एक क्षेत्र और उनकी टीम की रिपोर्ट होगी.

फॉर्म संख्या-4

फॉर्म-5:शाम 6 बजे तक की रिपोर्ट को गूगल स्प्रेड शीट पर भरा जाएगा. ये पूरे जिले की रिपोर्ट होगी.

फॉर्म संख्या-5

बिहार सरकार को उम्मीद है कि इस सर्वे को पूरा करने के बाद उसके पास कोरोना मरीजों, सदिंग्धों का पूरा डेटाबेस होगा, जिसके आधार पर आगे का एक्शन प्लान तैयार होगा. जरूरी सुविधाएं शुरू होंगी और केन्द्र की गाइडलाइन के मुताबिक, लोगों को काम करने की भी छूट मिलेगी.

Last Updated : Apr 18, 2020, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details