बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरसंहार: गोलियों की गूंज और 6 लाशों को एक साथ देख सहमा था लोदीपुर, अब छाई है विरानगी - लोदीपुर की गलियों में सन्नाटा

'लोदीपुर नरसंहार' के बाद पूरे गांव में मातम है. वारदात के 72 घंटे बाद भी गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है. पीड़ित का परिवार दहशत में है. अपनों को न बचा पाने का गम आंखों में साफ देखा जा रहा है. यही गम अब आंसू बनकर बह रहा है. पुलिस छापेमारी कर रही है लेकिन उसके हाथ अब भी खाली हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट-

Nalanda Massacre
Nalanda Massacre

By

Published : Aug 6, 2021, 9:28 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 10:57 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में 'लोदीपुर नरसंहार' (Massacre in Nalanda) के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पीड़ित परिवार के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. गलियां वीरान पड़ीं हैं. सिवाय पुलिस के गांव में कोई दिखाई नहीं दे रहा है. पूरे गांव में एक अजीब सी दहशत फैली हुई है. पीड़ित परिवार इसकी वजह अपराधियों की गिरफ्तारी का न होना बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Nalanda Crime: 20 सालों से चल रही थी अदावत, गरजी बंदूकें तो गिर गयी 6 लाशें

नालंदा में हुए 'नरसंहार' के आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. इस वजह से 72 घंटे बाद भी लोदीपुर गांव की गलियों की रौनक नहीं लौटी है. गलियों में अजब सी वीरानगी और डर का माहौल छाया हुआ है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

छबिलपुर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी कर रही है. बावजूद इसके अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. पीड़ित के परिजन डरे सहमे हैं. पीड़ितों के परिजनों के आंसू सूख नहीं रहे हैं. हर बार वो मंजर याद कर चीख उठते हैं.

अपराधी अगर नहीं पकड़े गए तो हमलोग कभी भी शिकार बन सकते हैं- कृष्णदेव यादव, पीड़ित परिवार के सदस्य

गौरतलब है कि 4 अगस्त को लोदीपुर गांव में करीब 30 की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने घटना का अंजाम दिया था. बदमाशों ने एक ही गुट के 6 लोगों को गोलियों से भून दिया. बदमाश कत्लेआम मचाकर आराम से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने अभी तक महज 2 लोगों को ही पकड़ पाई है. जबकि इस घटना में शामिल 16 नामज और 15 से 20 की संख्या में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

घटना के जांच पड़ताल और दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर आईजी संजय कुमार ने डीएसपी सोमनाथ प्रसाद के नेतृत्व में 8 सदस्यीय SIT की टीम गठित की है. पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. इलाके में छापेमारी कर रही है. वैज्ञानिक तरीके से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक अपराध में शामिल परिवार गांव छोड़कर फरार है. गांव में लागातर पुलिस तैनात है. अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं इसलिए पीड़ितों को जान का खतरा बना हुआ है. परिवार को डर सता रहा है कि उनके साथ भी कोई अनहोनी न हो जाए.

लोदीपुर गांव में पीड़ितों के परिजनों से मिलने के लिए राजनेताओं का तांता लगा हुआ है. बीजेपी, आरजेडी, जेडीयू, एलजेपी के नेता यहां पहुंचकर पीड़ितों को आश्वासन देकर जा चुके हैं. लेकिन हालात जस के तस हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO : वैक्सीनेशन के 24 घंटे बाद महिला ने दम तोड़ा, गुस्साए लोगों ने ऐसे की अस्पताल में तोड़फोड़

Last Updated : Aug 6, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details