बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News : अंतर्जातीय विवाह के दुश्मन बने परिजन! प्रेमी जोड़े ने सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार - नालंदा न्यूज

नालंदा में एक प्रेमी जोड़े के अंतर्जातीय विवाह करने के बाद उनके परिवार वाले दुश्मन बन गए. जिसके बाद उन्होंने सरकार से सोशल मीडिया पर सुरक्षा की गुहार लगाई है. मामला दीपनगर के मघडा गांव का है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रेमी जोड़े ने सरकार से लगाई सोशल मीडिया पर गुहार
प्रेमी जोड़े ने सरकार से लगाई सोशल मीडिया पर गुहार

By

Published : Apr 13, 2023, 7:54 AM IST

Updated : Apr 13, 2023, 9:59 AM IST

नालंदा के प्रेमी जोड़े का वायरल वीडियो

नालंदाःएक तरफ राज्य सरकार अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा देने को लेकर योजनाएं चला रही है, जिससे कि विवाह को बढ़ावा मिले. लेकिन अभी भी समाज के दुश्मन इस अंतर्जातीय विवाह को मानने से इंकार कर रहे हैं. इतना ही नहीं अंतर्जातीय विवाह करने वाले को जान से मारने की धमकी भी देते हैं. ऐसा ही ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा जिले से आया है. जहां प्रेमी जोड़ों ने घर से भागकर शादी क्या रचाई उनके परिजन उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: नालंदा में प्रेमिका से मिलने पहुंचा ओडिशा का प्रेमी, लोगों ने करा दी दोनों की शादी

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलः परिवार से धमकी मिलने के बाद यह प्रेमी जोड़े भागे-भागे फिर रहे हैं. घर वालों से परेशान होकर आखिरकार उन्होंने ने एक वीडियो बनाकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि प्रेमिका दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा की रहने वाली है, जबकि प्रेमी सोहसराय के मंसूरनगर का रहने वाला है.

घर वालों ने शादी का दिया था आश्वासनः इन दोनों ने 1 साल पहले भी शादी रचाने के उद्देश से भाग निकले थे. जिसके बाद परिजनों के द्वारा दोनों को बरामद कर दोनों को शादी के बंधन में बांधने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद दोनों की शादी परिवार वालों ने नहीं कराई, जिसके बाद दोनों ने दोबारा भागकर शादी रचा ली.

"हमने अपनी मर्जी से शादी की है, किसी के दबाव में आकर नहीं, अब घर वाले टॉर्चर कर रहे हैं. हमारी सरकार और जिला प्रशासन से गुहार है कि हमारी सुरक्षा करें"-पीड़िता

Last Updated : Apr 13, 2023, 9:59 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details