नालंदा:बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित छोटी पहाड़ी इलाके में जहरीली शराब कांड (Spurious Liquor Scandal In Nalanda) को हुए चार दिन होने को है. लेकिन अभी तक शराब कांड की मुख्य अभियुक्त सुनीता देवी समेत तीन लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा 96 घंटों से लगातार छोटी पहाड़ी इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अबतक शराब और बनाने का उपकरण ही बरामद हो रहा है.
ये भी पढ़ें-चिता से धुंआ उठते हुए लोगों ने शुरू किया हंगामा, श्मशान घाट तक पहुंचे अधिकारी
ग्रामीणों के अनुसार मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. जहरीली शराब से हुए 13 मौतों के लिए ग्रामीणों द्वारा सुनीता देवी को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. पुलिस लगातर छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हालांकि इस घटना के बाद इलाके में लगातार राजश्व विभाग की टीम सभी घरों को चिन्हित कर सर्वे करने का काम कर रही है.
अब सवाल यह उठ रहा है कि पिछले कई सालों से छोटी पहाड़ी पर निवास कर रहे हजारों लोगों के घर कैसे इस घटना के बाद अवैध हो गए, जबकि इनलोगों के घरों में बिजली, पानी, नगर निगम का होल्डिंग टैक्स के अलावा कई सुविधाएं उपलब्ध है. इस घटना के बाद सर्वे और घरों के आगे पुलिस के द्वारा इस्तिहार चिपकाए जाने के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.