पटना:बिहार की बेटियां पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना लोहा मनवा रही हैं. नालंदा की अंशु कुमारी (Nalanda Girl Anshu Kumari) भी अपनी मेहनत और प्रतिभा की बदौलत विदेशी सरजमीं पर अपना खेल कौशल दिखाएंगी. दरअसल, फिलीपींस में 18 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप आर्निश गेम (World Championship Arnish Game) का आयोजन हो रहा है. इसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के सिरमौर गांव की बिटिया अंशु फिलीपिंस जा रही है. बिहार से खेलने के लिए कुल चार खिलाड़ी फिलीपींस जा रहे हैं. जिसमें इकलौती बच्ची अंशु 14 वर्ष की है.
विश्व खेल 2022 : तीरंदाजी में अभिषेक और ज्योति की मिश्रित टीम को कांस्य पदक
बिहार की बेटियां विश्व भर में भारत का प्रतिनिधित्व कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है. अंशु के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. इसके साथ आशा करता हूं कि फिलीपींस जाकर भारत के लिए मेडल लाने का काम करेगी.-श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार
महज 14 साल की उम्र में बिटिया जाएगी फिलीपींस: नालंदा की बिटिया अंशु ने महज चौदह साल की उम्र में इस उपलब्धि को हासिल किया. इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अंशु को सम्मानित किया है. साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. अंशु ने इस मौके पर कहा कि उसे इस बात का गर्व है कि वह देश का प्रतिनिधित्व करने फिलीपींस जा रही है. अंशु ने आगे कहा कि वह अपना शत-प्रतिशत खेल में समर्पित करेगी और अपने देश के लिए मेडल जीतकर लाने का प्रयास करेगी. यह सम्मान प्राप्त करने के बाद बहुत खुशी हो रही है.
ग्रामीण विकास मंत्री ने अंशु के लिए कामना किया: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Minister sharvan kumar) ने कहा कि यह गौरव की बात है कि बिहार की बेटियां विश्व भर में भारत का प्रतिनिधित्व कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. मंत्री ने कहा कि अंशु के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. इसके साथ आशा करता हूं कि फिलीपींस में वह भारत के लिए मेडल लाने का काम करेगी.
सरकार कर रही खिलाड़ियों को मदद:मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है. जिसका नतीजा अब सबके सामने नजर आने लगा है. इसी प्रकार विभिन्न खेलों में बिहार के खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाएंगे और मेडल जीतकर लाएंगे.
यह भी पढ़ें:Wimbledon 2022: एलेना ने रचा इतिहास, खिताब जीतने वाली कजाकिस्तान की पहली खिलाड़ी बनीं