बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, उफान पर पंचाने नदी - Bihar Sharif

नालंदा और झारखंड में हो रही लगातार बारिश से पंचाने नदी उफान पर है. जिले में बाढ़ का खतरा मंडरा है. हालांकि बचाव को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी है.

Bb
Yy

By

Published : Jul 21, 2020, 3:03 PM IST

नालंदा:जिले में भी बाढ़ का खतरा मंडराना शुरू हो गया. मंगलवार की सुबह बिहराशरीफ की पंचाने नदी उफान पर आ गई. नदी में अचानक पानी आ जाने से जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. पंचाने नदी में पानी आने से जिले के बिहार शरीफ, रहुई, हरनौत प्रखंड में बाढ़ का खतरा खतरा बढ़ जाता है, जिससे लाखों की आबादी बुरी तरह से प्रभावित होती है.

नालंदा में बाढ़ का खतरा

वहीं, झारखंड में बारिश का असर पंचाने नदी पर पड़ता है. पंचाने नदी में भी पानी में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि अगले एक-दो दिन में नालंदा जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. जिले में लगातार बारिश हो रही है. वहीं झारखंड में बारिश का असर भी देखने को मिल रहा है.

बढ़ रहा पानी

बाढ़ को लेकर प्रशासन तैयार

नालंदा की प्रमुख नदी पंचाने नदी में पानी तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है. आज सुबह जब लोगों की नींद टूटी तो पंचाने नदी में उफान देखने को मिला. पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही नालंदा में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. प्रशासन के द्वारा बाढ़ पर नियंत्रण रखने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की बात कही जा रही है, लेकिन देखना है कि इस बार नालंदा में पंचाने नदी का क्या असर देखने को मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details