नालंदाः बिहार में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर पंचायत स्तर तक सरकारी कर्मचारी संक्रमित हैं. इसी कड़ी में नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण (Nalanda DM Shashank Subhankar Visited Sadar Hospital) किया. इस दौरान अस्पताल के आईसीयू वार्ड की स्थिति देख बिफर पड़े. आईसीयू में मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर सहित सभी कमियों को अविलंब दुरुस्त करने का आदेश अस्पताल प्रबंधक को दिया. डीएम ने शाम तक 10 बेड और अगले दिन तक 10 अतिरिक्त बेड कोविड मरीजों के लिए तैयार करने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update : राज्य में 24 घंटे में मिले 2379 नये कोरोना केस, पटना में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज
ज्ञात हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा है. जिले में नये डीएम के रूप में शशांक शुभंकर ने गुरुवार को पदभार ग्रहण है. इसी के साथ जिले में जारी कोरोना की तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने में जुट गये हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबोधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की थी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने सभी को चेताते हुए स्वयं निरीक्षण करने की बात कही थी. इसी को लेकर वे निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे, जहां कई कमियां पायी गयी.