नालंदाः जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण पांव पसार रहा है. कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके नालंदा को संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन अब तकनीक का भी सहारा ले रहा है. मंगलवार को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने ConsulturDoc-Nalanda नामक एक एप्प लांच किया है. इस एप्प के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं.
कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके नालंदा को संक्रमण से बचाव के लिए DM ने लांच किया एप - corona virus
नालंदा सिवान के बाद कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. ऐसे में जिला प्रशासन कोरोना से निपटने और जानकारी साझा करने के लिए एप का सहारा ले रही है. इस एप के जरिए दूसरे राज्य और देशों से आए लोग जानकारी दे सकते हैं.
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के मकसद से इस एप्प को लांच किया गया है. खासकर इस एप्प से लोगों में जागरुकता बढ़ाई जाएगी. यह एप्प प्ले स्टोर में मौजूद है. जिला प्रशासन इसके लिंक को हर जगह भेज रही है. इस एप्प के माध्यम से लोग जानकारी साझा कर सकते हैं.
एप्प के जरिए कई सुविधाएं
जिलाधिकारी के मुताबिक दूसरे जिले और अन्य राज्यों से भ्रमण कर नालंदा पहुंचने वाले लोगों के बारे में इस एप्प के माध्यम से जानकारी दी जा सकती है. इसके लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जानकारी भेजने वाले व्यक्ति से कॉल कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जाती है. आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर के दवा भी बताते हैं. कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर मेडिकल टीम सैंपल भी कलेक्ट करेगी. बता दें कि 28 जिले के लोगों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है. सोमवार को एक साथ 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.