बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हर खेत को पानी पहुंचाने का 'निश्चय', क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक - नालंदा जिलाधिकारी ने कार्यों की समीक्षा की

राज्य सरकार के आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाना एक महत्वपूर्ण निश्चय है. इस निश्चय के क्रियान्वयन हरसंभव माध्यम से हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

नालंदा।
जिलाधिकारी की बैठक

By

Published : Apr 3, 2021, 7:32 PM IST

नालंदा:जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने हर खेत को पानी निश्चय के लिए कराए जा रहे सर्वे की समीक्षाकी. इस सर्वे कार्य को इस महीने के अंतिम सप्ताह तक पूरा किया जाना है. संयुक्त सर्वे दल द्वारा अब तक 2573 गांव में बैठक कर सर्वे किया गया. लगभग 850 गांव का सर्वे अभी भी बचा हुआ है. बाते 3 सप्ताह में अस्थावां, करायपरशुराय, इस्लामपुर, कतरीसराय एवं रहुई प्रखंड में सर्वे कार्य की प्रगति देखने को नहीं मिली.

ये भी पढ़ें...नवादा: DM ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने नोडल पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी 5 प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने बचे हुए कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है. बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी सहित जल संसाधन, लघु जल संसाधन एवं ऊर्जा विभाग के अभियंतागण उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें...मधुबनी: सांसद रामप्रीत मंडल ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

क्या है उद्देश्य ?
इस उद्देश्य से जिला के सभी गांव का सर्वे कराकर सिंचाई के मौजूद संसाधनों की मैपिंग और आवश्यक संसाधन के लिए योजनाओं की सूची तैयार कराई जा रही है. यह कार्य जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग एवं पंचायत राज विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. इस निश्चय के क्रियान्वयन के लिए जल संसाधन विभाग को नोडल विभाग के रूप में नामित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details