नालंदा: बिहार शरीफ के अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक बैठक की गई. इसमें शहर के मुस्लिम धर्मावलंबी के कई लोग लोग शामिल हुए. इस दौरान प्रशासन ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही ईद मनाने की अपील की. इसके लिये प्रशासनिक तैयारियां भी की जा रही हैं.
बैठक के दौरान कहा गया कि लोग ईद की नमाज अपने-अपने घरों में ही पढ़ें. मस्जिदों, ईदगाहों में भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए लोग एक दूसरे को जानकारी दें, ताकि लॉकडाउन के नियमों का पालन हो सके. बैठक के दौरान सरकार के निर्देशों को दोहराया गया और त्यौहार को घरों में ही मनाने की अपील की गई. इस मौके पर ईद के दौरान नमाज पढ़ने के तौर तरीके के बारे में होने वाली परेशानियों को भी दूर करने को कहा गया.