बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा के सिविल सर्जन को हुआ कोरोना, परिवार समेत सहकर्मियों की भी कराई जा रही जांच - कोरोना सं​क्रमित

नालंदा से कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां के सिविल सर्जन कोरोना सं​क्रमित पाए गए है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही इलाके में कोरोना को लेकर एक बार फिर से दहशत बढ़ गई है.

nalanda
नालंदा के सिविल सर्जन डाॅ सुनील कुमार

By

Published : Apr 4, 2021, 10:03 AM IST

नालंदा: बिहार में कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है. ​सूबे के कई जिलों में कोरोना के नए मरीज सामने आएं हैं. इसी कड़ी में नालंदा से बड़ी खबर आई है. यहां के सिविल सर्जन कोरोना वायरस से संक्रमित पाएं गए है. जानकारी के अनुसार, नालंदा के सिविल सर्जन डाॅ सुनील कुमार की तबीयत विगत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. अब यह खबर आ रही है कि वे कोविड संक्रमित हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें:नालंदा: कोरोना के नए 6 मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 40

जिला के सिविल सर्जन हुए कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार, नालंदा के सिविल सर्जन डाॅ सुनील कुमार की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी. उन्होंने एहतियात बरते हुए अपना कोविड टेस्ट इसी दौरान करवाया. हाल ही में आए उनके कोविड टेस्ट रिपोर्ट में जांच का रिजलट पॉजिटिव आया है. सिविल सर्जन के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद से ही इलाके के लोगों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.

बताते चलें कि कोरोना संक्रमण में आई तेजी को देखते हुए जिले में कोविड जांच के दायरे को और बढ़ाया गया है. जिले में आरटीपीसीआर, एंटीजेन टेस्ट में तेजी लाई गई है. वहीं जिले में फिलहाल 50 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं सिविल सर्जन के कोरोना पाॅजिटीव पाये जाने के बाद उनके परिवार, सहकर्मियों का भी जांच कराया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण के मामले को बढ़ने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details