नालंदा:बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण हालात एक बार फिर बिगड़ने लगे हैं. एहतियात के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, बावजूद इसके संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच नालंदा के सिविल सर्जन सहित पांच लोगों के कोरोना संक्रमित (Nalanda Civil Surgeon Found Corona Infected) पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, CM नीतीश लेंगे बड़ा फैसला
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार सहित पांच लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव (Civil Surgeon Dr Sunil Kumar Corona Positive) आई है. संक्रमित होने वालों में सिविल सर्जन के साथ उनके चालक और एएनएम स्कूल की दो छात्रा भी शामिल हैं. एंटीजन जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब आरटीपीसीआर के लिए सैंपल भेजा गया है.
बता दें कि सूबे में करीब 200 की संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और मेडिकल स्टूडेंट संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 344 लोग कोविड संक्रमित पाए गए. इसी के साथ ही यह आंकड़ा बढ़कर 1385 हो गई है.