बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में महिला का अर्धनग्न शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, लाश को एसिड से जलाया - woman body found in Nalanda

नालंदा जिले के हिलसा में एक महिला का अर्ध नग्न अवस्था में शव मिला है. महिला शव पर जख्म के कई निशान हैं और उसके शरीर पर एसिड डाला हुआ है. काजीचक गांव के पास झाड़ी के पीछ गड्ढे में शव की पहचान नहीं हो पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2022, 6:44 PM IST

नालंदा : नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र काजीचक गांव के पास मंगलवार को झाड़ी के पीछे गड्ढे से एक महिला का शव मिला है. महिला का शव जिस स्थिति में मिला है उससे इलाके में सनसनी फैल गई है. अर्धनग्न अवस्था में मिले शव पर ज़ख्म के कई निशान हैं. इसके साथ ही शव पर एसिड डाला हुआ (Acid bathed body of woman)है. शव देखने में कई दिन पुराना लग रहा है.

महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने की आशंका :स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि कहीं दूसरी जगह उस महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या (Suspicion of murder after rape) कर दी गई. उसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें :- गर्भवती महिला की हत्या मामले में नहीं हुई गिरफ्तारी, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार :पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की हत्या कहां, कैसे और किस तरह से की गई है. फिलहाल पुलिस उसकी पहचान करने और पूरे मामले की जांच में लगी है. इसके लिए वह लोगों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें :-नालंदा: सरकारी अनाज लेने निकली महिला की चाकू से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details