बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जो लोग नालंदा को अपनी बपौती समझते थे, आज उनकी सभा में खाली पड़ी हैं कुर्सियां'

पूर्व विधायक पप्पू खान ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान जहां नीतीश कुमार के चेहरे के नाम पर लोगों का हुजूम उमड़ना चाहिए वहां पर कुर्सियां खाली नजर आ रही हैं.

एनडीए की चुनावी सभा

By

Published : May 3, 2019, 2:04 PM IST

नालंदाः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है. रात दिन एक कर गांव-गांव जाकर राजनीतिक पार्टियां लोगों को रिझाने का काम कर रही हैं. लेकिन अगर एनडीए गठबंधन की बात की जाए तो एनडीए गठबंधन के जनसंपर्क अभियान में लोगों की पकड़ ढीली पड़ती नजर आ रही है. इसे लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है.

पप्पू खान ने क्या कहा
जनसंपर्क अभियान के दौरान जहां नीतीश कुमार के चेहरे के नाम पर लोगों का हुजूम उमड़ना चाहिए वहां पर कुर्सियां खाली नजर आ रही हैं. जनसंपर्क के दौरान लोगों की कमी दिख रही है. इस मामले में कटाक्ष करते हुए पूर्व विधायक पप्पू खान ने एनडीए पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि एनडीए कहीं भी हमारी टक्कर में दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है. महागठबंधन के लिए पूरा जिला समर्पित दिखाई दे रहा है.

चुनावी सभा में एनडीए के नेता

'आरसीपी सिंह का हो रहा विरोध'
पूर्व विधायक ने कहा कि जिस नालंदा को नेता लोग पलट कर भी नहीं देखते थे, सभी नालंदा को अपनी बपौती समझते थे और जीत सुनिश्चित समझते थे. आज गली-गली कोने-कोने उनका विरोध हो रहा है. जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और सेकेंड सीएम कहलाने वाले आरसीपी सिंह लोगों के बीच जाने को मजबूर दिख रहे हैं. भरी सभा में विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

बयान देते पूर्व विधायक पप्पू खान

'होगी महागठबंधन की जीत'
पूर्व विधायक पप्पू खान ने कहा कि एनडीए को इस बार आभास हो गया है कि जदयू की सीट नालंदा से गायब होने वाली है. कहीं-कहीं तो उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. यहां की समस्याओं को लेकर जनता ने काफी विरोध भी किया है. इस बार महागठबंधन के प्रत्याशी 2 लाख वोट से लीड करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details