नालंदाः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है. रात दिन एक कर गांव-गांव जाकर राजनीतिक पार्टियां लोगों को रिझाने का काम कर रही हैं. लेकिन अगर एनडीए गठबंधन की बात की जाए तो एनडीए गठबंधन के जनसंपर्क अभियान में लोगों की पकड़ ढीली पड़ती नजर आ रही है. इसे लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है.
पप्पू खान ने क्या कहा
जनसंपर्क अभियान के दौरान जहां नीतीश कुमार के चेहरे के नाम पर लोगों का हुजूम उमड़ना चाहिए वहां पर कुर्सियां खाली नजर आ रही हैं. जनसंपर्क के दौरान लोगों की कमी दिख रही है. इस मामले में कटाक्ष करते हुए पूर्व विधायक पप्पू खान ने एनडीए पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि एनडीए कहीं भी हमारी टक्कर में दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है. महागठबंधन के लिए पूरा जिला समर्पित दिखाई दे रहा है.