बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दारोगा के लिए जानलेवा साबित हो रही नालंदा की सड़कें, 4 महीने के भीतर 3 की हुई मौत - ekangar police station

नालंदा जिले में अब तक अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन दरोगा की मौत हो चुकी है.

दारोगा के लिए जानलेवा साबित हो रही नालंदा की सड़कें

By

Published : Jun 2, 2019, 3:16 PM IST

नालन्दा:जिले की सड़के बिहार पुलिस के दारोगा के लिए अशुभ बनता जा रहा है. अब तक अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन दारोगा की जिंदगी खत्म हो चुकी है.

नालंदा में दारोगा दुर्घटना में दारोगा की मौत

जानलेवा बनती जा रही नालंदा की सड़कें
इस साल के दूसरे महीने से सड़क दुर्घटनाओं की शुरूआत हुई जो अब तक जारी है. सरमेरा थाना में पदस्थापित दारोगा कार्तिक कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी. 19 फरवरी को गश्ती के दौरान ट्रक ने कार्तिक कुमार कुचला डाला था. जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसमें तीन सिपाही जख्मी हुए थे. इसके अलावे नूरसराय के पवन कुमार की मौत भी गश्ती के दौरान ही 25 अप्रैल को हुई थी.

एकंगरसराय में गई दारोगा की जान
वही आज सुबह एक सड़क हादसे में जिले के एकंगरसराय में एक दारोगा की मौत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में पिक वैन चालक की भी दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना भी पुलिस के गश्ती के दौरान हुई. इस घटना के संबंध में नागेंद्र सिंह ने बताया कि अशोक पासवान रात्रि गश्ती में ड्यूटी पर तैनात थे. गश्ती के लिए सरकारी जीप लगाकर सड़के किनारे खड़े थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दो पिक अप वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की पिक अप वैन पलटी मारते हुए सड़क किनारे खड़े दरोगा अशोक पासवान को रौंद डाला.

नागेंद्र सिंह

अलग-अलग थानों में दे चुके हैं सेवा
इस घटना में दारोगा अशोक पासवान और पिक वैन चालक संजीत राय की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सरकारी वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल है. गौरतलब है कि अशोक पासवान पिछले 1 साल से एकंगरसराय थाने में पदस्थापित थे. अशोक पासवान इससे पहले नजदीक के ही हिलसा थाने में अपना योगदान दे चुके हैं.

शेखपुरा जिले के निवासी थे मृतक दारोगा
मृतक अशोक पासवान शेखपुरा जिले के रंगटा गांव के निवासी हैं. जबकि मृतक चालक वैशाली जिला स्थित बिदुपुर का निवासी बताया जाता है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details