बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: कोरोना से महिला की मौत, मुस्लिम युवकों ने किया अंतिम संस्कार - Jain funeral rituals

नालंदा में कोरोन संक्रमित जैन महिला का अंतिम संस्कार पूरे जैन रीति रिवाज के साथ मुस्लिम युवकों ने किया. नदीम रईस ने बताया कि हमारी टीम ने अबतक पूरे नालंदा में हिंदू, मुस्लिम और अन्य धर्मों के करीब 20 लोगों के पार्थिव शवों का उनके धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 2, 2021, 5:00 PM IST

नालंदा:कोरोना महामारी ने मानवता को काफी नुकसान पहुंचाया है. अपने ही मृतक के अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. ऐसे में नालंदा मुस्लिम युवकों की एक टीम ने इस विकट घड़ी में सामने आई है. जिले के कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार कर रही है. इसी कड़ी में बिहारशरीफ की रहने वाली जैन महिला का अंतिम संस्कार पूरे जैन रीति रिवाज से किया.

यह भी पढ़ें; कोरोना का डरावना सच- महज तीन महीने में ही पिछले साल के करीब पहुंचने को तैयार मौतों का आंकड़ा

मो. नदीम रईस ने बताया कि हमारी टीम ने अबतक पूरे नालंदा में हिंदू, मुस्लिम और अन्य धर्मों के करीब 20 लोगों के पार्थिव शवों का उनके धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में जहां सगे संबंधी छोड़ जाते हैं. वहीं, हमारी टीम उन शवों का दाह संस्कार करती है.

वहीं, उन्होंने बताया कि हमारी टीम द्वारा युद्धस्तर पर कोरोना पीड़ितों को मदद कर रही है. वे अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं. साथ ही शहर में सैनेटाइजेशन भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details