नालंदा: सरमेरा थाना क्षेत्र के मोहड्डीपुर गांव में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. युवक की पहचान गुड्डू मांझी के रूप में हुई है, जो उसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
नालंदा में युवक की गला रेतकर हत्या - नालंदा में क्राइम
बुधवार की सुबह ग्रामीण बाहर निकले तो शव को देखकर परिजनों को इसकी सूचना दी. फिर परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद सरमेरा पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
गला रेत कर हत्या
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बीती रात गांव के ही लोग गुड्डू को बुला कर अपने साथ ले गए थे. पूछने पर गुड्डू ने बताया था कि वो कहीं पार्टी में जा रहा है, उसके पास शराब भी था. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के साथ वो पार्टी कर रहा था, उन्हीं लोगों ने गुड्डू को शराब पिलाया और उसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी, इसके बाद शव को फेंक दिया.
हिरासत में लिया गया एक व्यक्ति
बुधवार की सुबह ग्रामीण बाहर निकले तो शव को देखकर परिजनों को इसकी सूचना दी. फिर परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद सरमेरा पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हालांकि, हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस आगे की छानबीन जुट गई है.