बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: दहेज के लिए महिला की हत्या, आरोपी ससुराल पक्ष फरार

नालंदा में दहेज के लिए महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस मामले में परिजनों ने महिला थाने में न्याय की गुहार लगायी है.

nalanda
nalanda

By

Published : Jun 9, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 2:54 PM IST

नालंदा: तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के बेलदारी बीघा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के टाड़ा गांव की रहने वाली सुषमा देवी की शादी तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र इलाके के बेलदारी बीघा गांव निवासी निक्कू बिंद से एक साल पहले हुई थी.

विवाहिता के साथ मारपीट
शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल पक्ष ने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट करते थे. मायकेवालों का आरोप है कि दामाद ने पहले उसकी बेटी का गला दबाकर उसे अधमरा कर दिया. उसके बाद शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगह पर शव को जला दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

महिला थाना पहुंचे परिजन
परिजनों को जैसे ही सूचना मिली तो परिजनों ने ससुराल जाकर आसपास के ग्रामीणों की मदद से जल रहे कुछ शव के टुकड़ों को बरामद कर लिया. इस बात की जानकारी परिजनों ने तेल्हाड़ा थाना में दी, तो थाना की तरफ से कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद परिजन जले हुए शव को बोरे में लेकर महिला थाना न्याय की गुहार लगाने पहुंच गए. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं.

Last Updated : Jun 10, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details