बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना से अगवा प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, नालंदा में मिला शव - kidnapping

रविवार सुबह अवधेश किसी काम को लेकर घर से बाहर निकले थे. इसी बीच रास्ते में हथियारबंद अपराधियों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें गाड़ी में बिठा लिया.

आरोपियों की तलाश में पुलिस

By

Published : Apr 30, 2019, 8:39 AM IST

नालंदाः रविवार को पटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र से अगवा किए गए प्रॉपर्टी डीलर का शव नालंदा के बेनी थाना क्षेत्र में मिला. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि प्रॉपर्टी डीलर अवधेश ठाकुर की हत्या कर दी गई है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह अवधेश किसी काम को लेकर घर से बाहर निकले थे. इसी बीच रास्ते में हथियारबंद अपराधियों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें गाड़ी में बैठा लिया. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पटना पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो अपराधी अवधेश ठाकुर को किस दिशा में लेकर गए थे. पटना पुलिस को इसकी जानकारी मिली.

जमीन लेन-देन से जुड़ा मामला
जानकारी मिलने के बाद पटना पुलिस ने तत्काल नालंदा, जहानाबाद शेखपुरा पुलिस से संपर्क साध मामले की पूरी जानकारी दी. इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर गोपालपुर थाना क्षेत्र के कन्नौजी टोला गांव निवासी सतीश सिंह और महेश सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. पटना पुलिस के मुताबिक यह मामला जमीन खरीद बिक्री और पैसे की लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है.

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

गला दबाकर हत्या का शक
पटना पुलिस के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर अवधेश ठाकुर की हत्या अपहरण के बाद चलती कार में ही गला दबा कर दी गई थी. वहीं, मृतक अवधेश की पत्नी के बयान पर सतीश सिंह और महेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दोनों फिलहाल फरार हैं. सदर अस्पताल पहुंची पटना पुलिस की टीम ने बताया कि इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details