बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: फसल की रखवाली कर रहे किसान की हत्या, आंख भी निकाली

जिले में हर दिन आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही है. ताजा मामला हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का है. जहां अपराधियों ने खलिहान में धान की रखवाली कर रहे किसान की हत्या कर दी.

nalanda
किसान की चाकू गोद कर हत्या

By

Published : Dec 11, 2020, 12:55 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 5:38 PM IST

नालंदा: जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में एक किसान की अपराधियों ने चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक की पहचान धर्मपुर गांव निवासी स्वर्गीय जमुना गोप के 50 वर्षीय पुत्र नरेश प्रसाद के रूप में की गई है. हत्या के बाद परिवार वालों का रो-रोक कर बुरा हाल है.

खलिहान की रखवाली कर रहा था किसान
बताया जा रहा है कि किसान नरेश प्रसाद घर के बगल में बने खलिहान में धान की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने चाकू से गोदकर उनकी निर्मम हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह जब परिजन खलिहान में पहुंचे तो देखा कि नरेश प्रसाद का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया.

देखें वीडियो

''किसने हत्या की नहीं पता चला है. खलिहान में नरेश प्रसाद सो रहे थे. सुबह में उनका शव मिला. चाकू से आंख निकाल ली गई है''. सोनू कुमार, मृतक के परिजन

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल इस घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Dec 11, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details