नालंदा: जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में एक किसान की अपराधियों ने चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक की पहचान धर्मपुर गांव निवासी स्वर्गीय जमुना गोप के 50 वर्षीय पुत्र नरेश प्रसाद के रूप में की गई है. हत्या के बाद परिवार वालों का रो-रोक कर बुरा हाल है.
खलिहान की रखवाली कर रहा था किसान
बताया जा रहा है कि किसान नरेश प्रसाद घर के बगल में बने खलिहान में धान की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने चाकू से गोदकर उनकी निर्मम हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह जब परिजन खलिहान में पहुंचे तो देखा कि नरेश प्रसाद का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया.