नालंदाः जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हत्या के मामले सामने आए हैं. पहला मामला भागन बीघा थाना क्षेत्र के रमडीहा गांव के पास का है. जहां खाना नहीं देने के कारण दबंगों ने पिता और पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
रॉड से की पिटाई
मृतक की पहचान जगदीश महत्व के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाहपुर गांव निवासी नोजल यादव जगदीश महत्व के होटल पर पहुंचकर खाने पीने की चीजें और पास में रखे रुपये की मांग करने लगा. मना करने पर नोजल यादव ने लोहे की रॉड से जगदीश महत्व और उसके पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे जगदीश महत्व की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.