बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: JDU नेता के पिता की पीट-पीटकर हत्या - ajay singh

जदयू पंचायत अध्यक्ष के पिता की अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को दूर खेतों में लेजाकर फेंक दिया. मृतक की पुत्री ने गांव के ही व्यक्ति पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है.

जदयू नेता के पिता की पिट पिट कर हत्या

By

Published : Jun 4, 2019, 11:49 AM IST

नालंदा: जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. हिलसा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में जदयू पंचायत अध्यक्ष रवि कुमार के पिता अजय सिंह की अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, हत्या के बाद शव को दूर खेतों में ले जाकर फेंक दिया.

जदयू नेता के पिता की हत्या के बाद परिजनों में मातम का महौल

घटना के संबंध में मृतक की पुत्री ने बताया कि गांव के ही जितेंद्र कुमार ने फोन कर पिताजी को घर से बाहर बुलाया था. मगर काफी देर बाद तक वह घर नहीं लौटे. परिजनों ने हर तरफ उन्हें ढुंढा. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. वहीं, गांव से दूर खेतों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद परिजनों ने उनके लाश की पहचान की.

पुलिस कर रही मामले की जांच

ग्रामीणों ने बताया कि हत्या करने का कारण जमीन ब्रोकरी में रुपए के लेनदेन हो सकता है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद हिलसा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details