नालंदा:बिहार के नालंदा में ससुराल वालों ने दामाद की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना चंडी थाना क्षेत्र गिलानीचक गांव की है. जहां ससुराल वालों ने दामाद की जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया.
नालंदा में हत्या: मृतक की पहचान नगरनौसा थाना क्षेत्र कछियावां गांव निवासी सुखराय राम का 30 वर्षीय पुत्र शंकर राम के रूप में की गई है. सूचना पर मृतक के पिता बेटे के ससुराल पहुंचे तो घर के सदस्य मौजूद नहीं थे. ग्रामीणों के ज़रिए मृतक के परिजनों को सूचना मिली कि शंकर का शव तुलसीगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में है. वहां शव पड़ा हुआ था और शरीर के कई जगह पर चोट का निशान भी थे.
निजी क्लीनिक में शव छोड़ फरार: पिता ने बताया कि युवक को बेरहमी से पीटा और मर गया. इलाज के कराने के बहाने शव को निजी क्लीनिक में छोड़ कर ससुराल वाले फरार हो गए. घटना की जानकारी चंडी थाना पुलिस को दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.
8 साल पहले हुई थी शादी:मृतक के पिता ने बताया कि 8 साल पूर्व बेटा की शादी चंडी थाना क्षेत्र गिलानीचक निवासी अनुज राम की पुत्री से किया था. शादी के बाद एक डेढ़ साल की बेटी भी हुई थी. एक माह पूर्व शंकर अपने ससुराल आया था. आज गांव के लोगों द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दिया कि ससुर और उसके परिवार के लोगों ने शंकर की पीट पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद मृतक के ससुराल पहुंचे तो उसके सभी परिवार फरार था.