नालंदा: जिले में दो पक्षों के विवाद में एक वृद्ध को गोली लग गई. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है.
मामला जिले के चंडी थाना अन्तर्गत केसौरा गांव का है. बताया जा रहा है कि इस गांव में दो पक्षों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. तीन दिन पहले ही इस विवाद को लेकर पंचायत भी हुर्ई थी. लेकिन फिर से जमीन पर कचड़ा फेकने को लेकर विवाद हो शुरू हो गया. इस विवाद को सुलझाने गए मुसाफिर यादव को एक पक्ष के कमलेश यादव ने गोली मार दी.