नालंदा: पूरे देश में आज होली का उल्लास है. लेकिन जिले में होलिका दहन को लेकर एक विवाद में महिला की जान चली गई. अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी. इसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस को मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले की वेन थाना क्षेत्र अन्तर्गत बसोडीह गांव का है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात को होलिका दहन के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. गुरूवार सुबह अपराधियों ने एक पक्ष के महिला को गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम रिंकी देवी बताया जा रहा है.