बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, आरोपी पति फरार - नालंदा में नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या

नालंदा में दहेज के लिए हत्या (Murder For Dowry In Nalanda) का एक मामला सामने आया है. यहां एक नवविवाहित की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में दहेज के लिए हत्या
नालंदा में दहेज के लिए हत्या

By

Published : Oct 21, 2022, 3:38 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा (Crime In Nalanda) नें दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या (Murder In Nalanda) कर दी गयी. मृतका के पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा है, जो वारदात के बाद से फरार हैं. मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद लड़के की नौकरी एनटीपीसी में लग गयी. जिसके बाद वह दहेज में पांच लाख रुपये की डिमांड करने लगा. इसके लिए वह मृतका को प्रताड़ित करता था. ये घटना एकंगरसराय थाना शिवदत्त बीघा गांव की है.

यह भी पढ़ें:मासूम बच्चों की मां की ससुराल वालों ने ले ली जान, दहेज में बाइक नहीं देने पर मार डाला

एक साल पहले हुई थी शादी:मृतका के पिता सिया शरण सिंह ने बताया कि वे नूरसराय थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के रहने वाले हैं. एक साल पहले अपनी बेटी सविता कुमारी की शादी शिवदत्त बिगहा गांव निवासी मनीष कुमार से किया था. लड़की के चचेरे देवर ने आज शुक्रवार को जानकारी दी कि आपकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए और इसकी जानकारी एकंगरसराय पुलिस को दी. उन्होंने हत्या का आरोप अपने दामाद और उसके माता-पिता पर लगाया है.

पांच लाख रुपये की डिमांड:मृतका के पिता ने यह भी बताया कि शादी के वक्त सलाहियत के मुताबिक दान दहेज दिया गया था. लेकिन इसी बीच मनीष कुमार की नौकरी बाढ़ एनटीपीसी में लग गयी. जिसके बाद से वह 5 लाख रुपए दहेज की मांग करने लगा. बीती रात गुरुवार को दहेज को लेकर सविता के साथ मारपीट की गयी. इस बात की जानकारी सविता ने खुद फोन पर दी. थोड़ी देर बाद उसके चचेरा देवर का फोन आया कि सविता की हत्या कर दी गई है.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details