नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Criminals Arrested in Nalanda) किया है. इस दौरान पुलिस को एक पिस्टल, दो मैगजीन और 9 जिंदा कारतूस भी मिले है. गिरफ्तार तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा चल रहा है. बता दें कि बीते 22 फरवरी को जिले के बिंद थाना क्षेत्र के मसियाबीघा गांव में गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें दो लोग घायल हो गए थे. उनसे से एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें:वैशाली में स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, व्यवसाई संघ ने एसपी आवास पर शव रखकर किया प्रदर्शन
सदर एसडीपीओ डॉ शिब्ली नोमानी (Sadar SDPO Dr Shibli Nomani) ने बताया कि हत्याकांड के एक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू उर्फ प्रभात महतो के अलावा उसके सहयोगी अशोक और राहुल कुमार भी शामिल थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार बरामद किए गए है, जोकि हत्या में इस्तेमाल किए गए थे. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने गोलीबारी की घटना के बाद जांच के आदेश दिए थे. जिनके निर्देशानुसार मेरे में नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने छापेमारी की जा रही थी.