नालंदा:दुर्गा पूजा का त्यौहार संपन्न हो गया. इसके साथ ही जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं. इसको लेकर नगर निगम की ओर से टीम बनाकर शहर की सभी नदियों और तालाबों की सफाई की जा रही है. वहीं, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी कड़ी मेहनत कर तालाबों की सफाई कर रहे हैं.
छठ को लेकर तालाबों की सफाई में जुटा नगर निगम - Cleanliness campaign in Nalanda regarding Chhath festival
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नगर निगम प्रशासन ने साफ-सफाई करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में नगर निगम की ओर से शहर के सभी तालाबों की साफ-सफाई की जा रही है.
तालाबों में किया गया था मूर्ति विसर्जन
बताया जाता है कि दुर्गा पूजा के दौरान बिहारशरीफ शहर में स्थापित किए गए मूर्तियों का विसर्जन तालाब में किया गया था. जिसके कारण तालाब में काफी गंदगी फैल गई. वहीं, आने वाले दिनों में छठ महापर्व है. जिसको लेकर तालाबों के साफ-सफाई की अभियान को तेज कर दिया गया है. इस सफाई कार्य में कई स्थानीय समाज सेवी भी अपना योगदान दे रहे है.
तालाबों को किया जाएगा साफ
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि मूर्ति विसर्जन के बाद तालाबों में गंदगी फैल जाती है. जिसको देखते हुए यह सफाई अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुआल के कारण पानी खराब हो सकता है और बदबू आने लगता है. इस कारण सफाई अभियान को तेज कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार छठ महापर्व के पूर्व ही सभी तालाबों को अच्छी तरह से सफाई कर दिया जाएगा. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.