नालंदा:'कहते हैं अगर ठान लो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है'. नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड के दामोदरपुर बलधा पंचायत की मुखिया रंजू देवी इसे साबित कर दिखाया है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुखिया रंजू देवी आज एक मिसाल की तरह सामने आई हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और ईमानदारी के बल पर दामोदरपुर बलधा पंचायत का नाम देश की अग्रणी पंचायतों की सूची में शुमार किया है.
मुखिया रंजू देवी के प्रयासों की वजह से दामोदरपुर बलधा पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. दामोदरपुर बलधा पंचायत में उत्कृष्ट कार्यों के कारण साल 2019 में इन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा गया. इनके प्रयासों के कारण दामोदरपुर बलधा पंचायत के लोगों को ज्यादातर सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है.
स्थानीय महिलाओं के साथ मुखिया रंजू देवी 'महिलाओं को मिला मौका तो खुद को साबित किया'
मुखिया रंजू देवी कहती हैं कि देश की आधी आबादी महिलाएं आए दिन शोषण और अत्याचार का शिकार हो रही हैं. जागरुकता के अभाव में वे पिछड़ रही हैं. लेकिन, जब-जब महिलाओं को प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है तब-तब उन्होंने खुद को साबित किया है. मुखिया बनने से पहले वे एक गृहणी थी. लेकिन, जब पंचायत में मुखिया का पद महिला आरक्षित हो गया तो वे प्रतिनिधित्व के लिए आगे आईं.
दामोदरपुर बलधा पंचायत में आज है पक्की सड़क रंजू के मुखिया बनने की कहानी
पंचायत में मुखिया पद के लिए आरक्षण मिलने के बाद रंजू देवी ने मुखिया का चुनाव लड़ा और पंचायत के विकास का वादा कर चुनाव में जीत हासिल की. जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत कर पंचायत में विकास कार्य किया. देखते ही देखते पंचायत विकास के पथ पर आगे बढ़ता गया. दामोदरपुर बलधा पंचायत की जवाबदेही मिलने का मुखिया रंजू देवी ने सामाजिक और विकास कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
पंचायत में मुहैया कराई सुविधाएं
मुखिया रंजू देवी ने सबसे पहले पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिलाई. इसके लिए उन्होंने घर-घर शौचालय बनवाने का काम किया. इसके अलावा उन्होंने अधिकांश गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया. बिजली कनेक्शन, गरीबों को मुफ्त रसोई गैस, सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल और नली गली का निर्माण करवाया. साथ ही बाल विवाह और शराबबंदी के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया.
मुखिया ने बदल दी तस्वीर
दामोदरपुर बलधा पंचायत के ग्रामीण अपने मुखिया के कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट नजर आते हैं. पंचायत में हुए विकास कार्यों से ग्रामीणों में भी काफी खुशी देखी जा रही है. वे कहते हैं कि आज पंचायत में सभी सुविधाएं हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में पंचायत और आगे बढ़ेगा.