बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारशरीफ में ताजिया और गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस नहीं निकाला जाएगा

कोरोना लॉकडाउन के कारण बिहराशरीफ से तजिया जुलूस और गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस नहीं निकाला जाएगा.

muharram
नालंदा प्रशासन

By

Published : Aug 29, 2020, 7:16 PM IST

नालंदा: कोरोना महामारी के लेकर बिहार में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में मोहर्रम जुलूस और गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर किसी प्रकार का लोगों में संशय की स्थिति नहीं रहे. इसके लिए शांति समिति की बैठक बिहारशरीफ अनुमंडल कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक में नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. बैठक के दौरान लोगों को सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया.

बिहारशरीफ से नहीं निकलेगा ताजिया जुलूस

इस बैठक के दौरान दोनों संप्रदाय के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. बैठक में लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि इस बार किसी प्रकार का कोई मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. सरकार के द्वारा जो निर्देश है उसके बारे में लोगों अपने-अपने मोहल्ले के लोगों को और अखाड़ा समिति के लोगों को भी पूरी जानकारी दे दी जाएगी. वही किसी प्रकार का जुलूस बिहारशरीफ में नहीं निकाला जाएगा.

शांति समिति की बैठक.

लोग रहें जागरूक

इसी प्रकार बिहार शरीफ में बड़े पैमाने पर गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार गणेश प्रतिमा विसर्जन का किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकालने के लिए भी लोग एकमत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details