नालंदा(अस्थावां): जिले के बिंद थाना क्षेत्र के लालूबिगहा गांव में मंगलवार को रूक-रूक कर तेज बारिश में एक मिट्टी का घर गिर गया. जिसकी जद में आने से परिवार का एक सदस्य जख्मी हो गया.
नालंदा में रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण गिरा मिट्टी का घर, एक घायल - लालूबिगहा गांव
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग बाहर आए और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर जख्मी को निकाला गया.
![नालंदा में रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण गिरा मिट्टी का घर, एक घायल mud house](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:03:55:1600857235-bih-nal-03-mudhousefallsinrainoneinjured-photo-10114-22092020220912-2209f-1600792752-53.jpg)
बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर
जख्मी को बिंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. युवक की पहचान लालूविगहा गांव निवासी बालेश्वर रविदास का पुत्र जितेन्द्र रविदास के रूप में किया गया है.
काफी मशक्कत के बाद जख्मी कोनिकाला गया बाहर
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग बाहर आए और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर जख्मी को निकाला गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.