बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: कौशलेंद्र कुमार ने सांसद फंड से दिया एंबुलेंस, कहा- मरीजों की समस्याएं कर रहे हैं दूर - सांसद कौशलेंद्र कुमार

कोरोना महामारी के दौरान कई लोग मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं सांसद कौशलेंद्र कुमार भी लोगों की मदद के लिए आगे आए है. उन्होंने जिलावासियों को एक एम्बुलेंस तोहफा में दिया है. जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें.

एंबुलेंस
एंबुलेंस

By

Published : May 19, 2021, 3:17 PM IST

नालंदा:कोरोना कालमें सांसद कौशलेंद्र कुमार लोगों की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंच सके, इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं. साथ ही जिलावासियों की हरसंभव मदद करने में जुटे हुए हैं. दो दिन पूर्व उन्होंने जिले में 3 ऑक्सीजन प्लांट लगाने में आर्थिक मदद करने की घोषणा की थी. इसके बाद आज उन्होंने सांसद निधि मद से जिलेवासियों को एम्बुलेंस का तोहफा दिया.

इसे भी पढ़ें:पटना: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का अंबार, इधर-उधर फेंके जा रहे PPE किट

एंबुलेंस को किया गया रवाना
बता दें कि सांसद के माध्यम से तोहफे में दिए गए इस एम्बुलेंस का रख रखाव रेड क्रॉस सोसाइटी और ब्लड बैंक के माध्यम से किया जाएगा. बिहारशरीफ समाहरणालय परिसर में सांसद कौशलेंद्र कुमार, डीएम योगेंद्र सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया.

ये भी पढ़ें:बगहा: कोरोना भगाने के लिए आस्था का सहारा, हो रही है देवी मइया की पूजा

समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था का लक्ष्य
इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि कोविड काल समेत अन्य समय में भी जरूरत पड़ने पर यह एम्बुलेंस लोगों के बहुत काम आएगा. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि जिलावासियों को सही समय पर समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके.

जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. ऐसे में इस एंबुलेंस की शुरुआत होने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इसका संचालन रेड क्रॉस सोसाइटी और ब्लड बैंक के कार्यों के लिए भी किया जाएगा. -योगेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details