नालंदा:कोरोना कालमें सांसद कौशलेंद्र कुमार लोगों की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंच सके, इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं. साथ ही जिलावासियों की हरसंभव मदद करने में जुटे हुए हैं. दो दिन पूर्व उन्होंने जिले में 3 ऑक्सीजन प्लांट लगाने में आर्थिक मदद करने की घोषणा की थी. इसके बाद आज उन्होंने सांसद निधि मद से जिलेवासियों को एम्बुलेंस का तोहफा दिया.
इसे भी पढ़ें:पटना: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का अंबार, इधर-उधर फेंके जा रहे PPE किट
एंबुलेंस को किया गया रवाना
बता दें कि सांसद के माध्यम से तोहफे में दिए गए इस एम्बुलेंस का रख रखाव रेड क्रॉस सोसाइटी और ब्लड बैंक के माध्यम से किया जाएगा. बिहारशरीफ समाहरणालय परिसर में सांसद कौशलेंद्र कुमार, डीएम योगेंद्र सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया.