बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा एवं इंडोनेशियाई विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक साझेदारी की उम्मीद - नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति सुनैना सिंह

नालंदा विश्वविद्यालय और जांबी विश्वविद्यालय, इंडोनेशिया आपस में शैक्षणिक सहयोग को कार्यान्वित करने पर विचार कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Nalanda International University
Nalanda International University

By

Published : Dec 7, 2022, 11:10 PM IST

बिहारशरीफ:बिहार के नालंदा जिला में स्थित नालंदा विश्वविद्यालय और जांबी विश्वविद्यालय, इंडोनेशिया आपस में शैक्षणिक सहयोग को कार्यान्वित करने पर विचार (MOU Between Nalanda University and Jambi University Indonesia) कर रहे हैं. नालंदा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुनैना सिंह और जांबी विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रो. एच. सुत्रिसनो के बीच बुधवार को हुई एक ऑनलाइन मीटिंग में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के साझेदारी की संभावना पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें-नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर की प्राचीनता देख गदगद हुए कर्नाटक MLC, बिहार दौरे पर है टीम

"एक अनुसंधान केंद्रित विश्वविद्यालय होने के नाते हम पुरातत्व, इतिहास और पर्यटन पर आधारित एक अद्यतन शैक्षणिक संरचना विकसित करने की दिशा में काम कर सकते हैं. ये तीन आयाम हैं जो भारत और इंडोनेशिया की साझा सांस्कृतिक विरासत को जोड़ सकते हैं. हम जल्द ही इन विषयों पर जांबी विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक सहयोग के संभावनाओं को तलाशेंगे."-प्रोफेसर सुनैना सिंह, नालंदा विश्वविद्यालय की कुलपति

इंडोनेशिया के जांबी का प्रतिष्ठित संस्थान है जांबी विश्वविद्यालयःइस बैठक के दौरान शैक्षणिक अनुसंधान की गतिविधियों से संबंधित कई मुद्दों पर बातचीत हुई. अकादमिक सहयोग के अलावा जांबी विश्वविद्यालय ने भारतीय ज्ञान परंपरा के स्वदेशी स्रोतों की खोज में भी रुचि दिखाई. वर्ष 1963 में स्थापित, जांबी विश्वविद्यालय, आसियान-इंडिया नेटवर्क ऑफ यूनिवर्सिटी (ए आई एन यू) के सदस्य भी है. यह विश्वविद्यालय इंडोनेशिया के जांबी शहर में स्थित उच्च शिक्षा का एक प्रतिष्ठित संस्थान है.

ये भी पढ़ें-नालंदा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत, वाइस चांसलर सुनैना सिंह ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details