नालंदाः बिहार के नालंदा में गलत ऑपरेशन से जच्चा बच्चा की मौत हो गई. घटना जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ले स्थित निजी क्लीनिक का बतायी जा रही है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. डॉक्टर ने परिजनों की अनुपस्थिति में गर्भवती का ऑपरेशन कर दिया. घटना के बाद डॉक्टर सहित सभी कर्मी फरार हैं.
डिलीवरी के लिए कराया था भर्तीः मृतका की पहचान अनीसा कुमारी के रूप में हुई है. मृतका का पति सिलाव थाना क्षेत्र के भवानीबीघा गांव निवासी जयवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को दिन में प्रसव पीड़ा होने के बाद अपनी पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसके बाद पत्नी का अल्ट्रासाउंड करवाया. जिसमें 80% बच्चेदानी में खराबी की बात कही गई थी. इसके बाद डॉक्टर ने खून की जरूरत के बारे में बताया.
परिजनों के अनुपस्थिति में कर दिया ऑपरेशनः जब मृतका का पति खून लाने के लिए बल्ड बैंक गया तब तक रात में परिवार वाले को सूचित किए बिना डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया. इस ऑपरेशन में रविवार की रात बच्चे की मौत हो गई. सोमवार को महिला की भी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि महिला को एक इंजेक्शन लगाया था, जिसके दो मिनट बाद ही मौत हो गई. इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी गई है.
"4 नवंबर को पत्नी को भर्ती कराया था. डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा था. रिपोर्ट को देख डॉक्टर ने बताया कि गर्भाशय में दिक्कत है. अगले दिन सुबह में बोला गया कि खून की जरूरत पड़ेगी. हम बल्ड बैंक खून लाने गए, इसी बीच डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया उसमें बच्चे की मौत हो गई. 6 नवंबर को पत्नी की भी मौत हो गई. सूई देने के दो मिनट बाद मौत हो गई."- जयवीर सिंह, मृतका का पति