बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: हैंडपंप पर पानी भरने गई बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश - बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास

पीड़ित बच्ची अपने पिता के लिए हैंडपंप पर पानी भर रही थी. इसी दौरान पास का एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर उसे मक्के के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Jun 12, 2020, 5:51 PM IST

नालंदा: जिले में शुक्रवार को एक व्यक्ति द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने की खबर आई है. जहां, 8 वर्षीय पीड़ित बच्ची के गांव के ही एक व्यक्ति ने मक्के की खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. तभी बच्ची के शोर मचाने पर ग्रामीणों के जुटते ही आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय व्यक्ति ने अपने ही गांव की एक बच्ची को बहलाकर मक्के के खेत में दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित बच्ची अपने पिता के लिए हैंडपंप पर पानी भर रही थी. इसी दौरान पास का एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर उसे मक्के के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.

पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
स्थानीय लोगों ने आगे बताया कि बच्ची के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तब आरोपी वहां से भाग निकला. वहीं, घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने महिला थाने में आरोपी की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है. वहीं, महिला थाना पुलिस ने बच्ची के बयान के आधार पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details