बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: विधवा ने चिकित्सक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - People beat the accused doctor

नालंदा में विधवा महिला ने डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. गुस्साए लोगों ने डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को अपने साथ पकड़ कर थाने ले गई.

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 18, 2021, 8:18 PM IST

Updated : May 18, 2021, 10:58 PM IST

नालंदा: जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में विधवा महिला ने चिकित्सक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि वो तबीयत खराब होने के बाद अपना इलाज कराने चिकित्सक के पास आई थी. महिला ने जब हंगामा किया तो गांव के लोग जुट गए और चिकित्सक की जमकर धुनाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मॉब लीचिंग की घटना को रोकने में कामयाब रही.

ये भी पढ़ें-मुंगेर: चाकू की नोक पर गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म

लोगों ने की आरोपी चिकित्सक की पिटाई
बताया जाता है कि गांव का ही एक चिकित्सक निजी नर्सिंग होम का संचालन कर रहा था. मंगलवार को एक विधवा महिला अपना इलाज कराने के लिए नर्सिंग होम पहुंची थी. महिला ने चिकित्सक पर इलाज करने के दौरान दुष्कर्म का आरोप लगाया. महिला जब शोर करने लगी तो आसपास के लोग जुट गए और आक्रोशित लोग चिकित्सक के साथ मारपीट करने लगे.

ये भी पढ़ें-पटना: घर में घुसकर युवती के साथ चाकू की नोंक पर दुष्कर्म का प्रयास

पुलिस ने चिकित्सक को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने साथ पकड़ कर थाने ले गई. वहीं, पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.

Last Updated : May 18, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details