बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में शादी का झांसा देकर डॉक्टर बनाता था लड़कियों को शिकार, ऐसे हुआ खुलासा - नालंदा में लड़की के साथ छेड़छाड़

बिहार के नालंदा में एक डॉक्टर अपने क्लीनिक में आने वाली लड़कियों को शादी का झांसा देकर गंदा काम (sexual abuse in Nalanda) करता था. लेकिन एक दिन वह डॉक्टर खुद अपने ही बिछाए जाल में फंस गया..और फिर... पढ़ें Nalanda Crime News-

sexual abuse in Nalanda
sexual abuse in Nalanda

By

Published : Dec 22, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 2:44 PM IST

नालंदा: नालंदा से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां लड़कियों को शादी का झांसा देकर उनके साथ गंदा काम (Pretaxt Of Pre Marriage in Nalanda) किया जाता था. हैरानी की बात ये है कि यौन शोषण करने वाला शख्स खुद एक डॉक्टर है. घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के साथ-साथ दो लोगों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें- मशहूर जादूगर गुलशन सिंह निकला सेक्स रैकेट का सरगना, कई राज्यों में करवाता था धंधा

शादी का झांसा देकर करता था यौन शोषण: गिरफ्तार लोगों में नूरसराय थाना क्षेत्र के गांव का नीरज कुमार और रहुई थाना क्षेत्र के वरांदी गांव का चंदन कुमार है. मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक नीरज कुमार का बिहारशरीफ के जलालपुर मोहल्ला में होम्योपैथिक क्लीनिक है. पिछले महीने पीड़िता इलाज कराने के लिए क्लीनिक गई थी. वहीं, डॉक्टर उसे शादी का झांसा देने लगा. डॉक्टर ने ये भी कहा कि शादी के साथ-साथ उसे 25 लाख रुपए भी दिए जाएंगे. इसके बाद जब लड़की की बहन अपना इलाज कराने क्लीनिक गई तो उसके साथ भी वही सब बातें करने लगा और उसे होटल में मिलने के लिए बुलाया.

होटल में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा: लड़की ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और वह डॉक्टर से मिलने होटल में गई. डॉक्टर वहां अपने एक दोस्त के साथ मौजूद था. इसी दौरान लड़की के घरवाले पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी डॉक्टर और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि युवती ने यौन शोषण का दबाव बनाने की शिकायत की थी. इसमें दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है.

युवती ने यौन शोषण का दबाव बनाने की शिकायत की थी. उसने लड़की को क्लिनिक में कहा था कि वो होटल में मिले. हमारे तक ये सूचना परिजनों ने दी. हमने आरोपी डॉक्टर और उसके दोस्त को पकड़ा है. दोनों की गिरफ्तारी की जा चुकी है''- सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष, नूरसराय

Last Updated : Dec 22, 2022, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details