नालंदा: गिरियक प्रखंड अंतर्गत रैतर में विधायक कौशल किशोर छठ सीढ़ी और जल जीवन हरियाली पार्क का उद्धाटन करने पहुंचे. लेकिन यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता दिखा और ना ही लोगों के चेहरे पर मास्क दिखे. जिससे कोरोना संक्रमणबढ़ने की आशंका है.
ये भी पढ़ें:कोरोना बेकाबू: रेमडेसिविर की बढ़ी डिमांड, कालाबाजारी रोकने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर तैनात
मास्क पहनने की अपील
बिहार सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क अनिवार्य रूप से पहनने की अपील की जा रही है. जगह-जगह इसका उल्लंधन करने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है. लेकिन जदयू विधायक इन सब से बेपरवाह नजर आये. जिनके कंधे पर सरकारी आदेशों और नियमों का पालन करने की जिम्मेवारी है, वे ही इन नियमों का उल्लंधन करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में बिहार सरकार फेल: कांग्रेस
कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा
ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ने से रोका नहीं जा सकता है. जिला प्रशासन के द्वारा आज ही कोरोना संक्रमण को लेकर जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल मीटिंग भी की गयी और कोरोना प्रसार के रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में अवगत भी कराया. जनप्रतिनिधियों से सलाह भी ली गई. लेकिन इन सबके बावजूद आज जिस प्रकार राजगीर विधायक की लापरवाही देखने को मिली, वह कोरोना के खतरे को बढ़ा सकता है.