नालंदा(अस्थावां):जिले केअस्थावां प्रखंड क्षेत्र के सदरपुर गांव में जिराइन नदी पर 12 करोड़ 12 लाख 70 हजार 376 रुपये की लागत से छिलका निर्माण किया जा रहा है. स्थानीय विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने बुधवार को शिलान्यास किया.
पटवन का नहीं होगा अभाव
विधायक जितेंद्र कुमार ने कहा की छिलका निर्माण होने से अस्थावां, बिंद और सरमेरा प्रखंड क्षेत्र के किसानों में खुशिहाली आयेगी. पहले किसान पानी के अभाव में आसमान की ओर आस लगाए रहते थे. लेकिन अब छिलका निर्माण से खेत में पटवन में दिक्कत नहीं आयेगी. पटवन के अभाव में फसल खराब हो जाती थी, लेकिन अब यह सारी परेशानियां दूर हो जाएगी लोगों का फसल बर्बाद नहीं होगा.
छिलका के साथ नहर का भी होगा निर्माण
विधायक जितेंद्र कुमार कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि किसानों की हालत अच्छी हो, उनकी पैदावार की आमदनी बढ़े, किसान खुशहाल हो और बिहार खेती प्रधान राज्य है. हर खेत पानी के लिए सर्वे भी किया जा रहा है. इसके माध्यम से पता चलेगा कि खेत में पटवन कैसे होता है. कोई खेत बिना सिंचाई सुविधा के नहीं रहे. जब किसान आत्म निर्भर होंगे तो प्रदेश आत्म निर्भर होगा. मजदूरों का पलायन भी रूकेगा.
किसानों के खेत में पानी पहुंचाने के लिए छिलका के साथ नहर का भी निर्माण होगा. पहले किसान नदी में बांध-बांधकर खेतों में पटवन करते थे. बांध बनाने में प्रत्येक साल काफी मेहनत और मजदूरी लगता था. लेकिन अब इन सब से छुटकारा मिलेगा.