बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधायक डॉ जितेंद्र कुमार क्षेत्र भ्रमण कर जाना लोगों का हाल - महमदपुर गांव पहुंचे विधायक जितेंद्र कुमार

विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य में विकास और तेजी से होगा. क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में विश्वास जताते हुए उन्हें विजयी बनाया है, इसके लिए मैं उनका अभारी हूं.

MLA Dr. Jitendra Kuma
MLA Dr. Jitendra Kuma

By

Published : Dec 1, 2020, 3:02 PM IST

नालंदा(अस्थावां): जिला के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने 5वीं वार विजयी होने के बाद अपने समर्थकों के साथ बिंद, अस्थावां, कतरीसराय, सरमेरा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान वे अस्थावां के महमदपुर गांव पहुंचे और बिंद प्रखंड क्षेत्र के उतरथु, जमसारी व सतकपुर गांव के लोगों का हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने वहां माता के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की.

विधायक ने जाना लोगों का हालचाल
विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने ग्रामीणों से मिलकर उनका हालचाल भी लिया और कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को भी कहा. मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास तेजी से हो रहा है. क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगी.

'राज्य में तेजी से होगा विकास'
उन्होंने कहा कि राज्य में विकास और तेजी से होगा. क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में विश्वास जताते हुए, उन्हें विजयी बनाया है, इसके लिए मैं उनका अभारी हूं. इस मौके पर बुलेट महतो, पंचायत के मुखिया नीलम कुमारी, सुरेंद्र चौधरी, रूपेश कुमार, गुड्डू कुमार सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details