नालंदा: जिले के अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के चिस्तीपुर गावं के वार्ड नंबर तीन में गुरुवार को 51 लाख 18 हजार की लागत से बने फ्लोराइड निष्कासन संयंत्र सहित जलापूर्ति योजना का शुभारंभ स्थानीय विधायक ने किया.
गांव में शहर जैसी उपलब्ध हो रही हैं सुविधाएं
स्थानीय विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि हर घर को शुद्ध पेयजल मिले. शुद्ध जल को पीने से बिमारियों से भी बचा जा सकता है. कई बिमारी शुद्ध पानी नहीं मिलने से होती हैं. उन्होंने कहा कि न्याय के साथ तेजी से विकास हो रहा है. पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधा हर किसी को मिल रहा है. गांव में शहर जैसी सुविधा उपलब्ध हो रही हैं. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से प्रत्येक गांव को जोड़ा जा रहा है. इससे गांव के किसानों, व्यावसियों को लाभ मिल रहा है.