बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चार युवकों ने नवविवाहिता से किया गैंगरेप, पुलिस को बताने पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी - नालंदा में महिला के साथ दुष्कर्म

परिजनों ने जब महिला थाना में इसकी शिकायत की तो थाने ने इस केस को लेने से मना कर दिया. वरीय अधिकारियों को इसकी शिकायत करने के बाद थाने में मामला दर्ज किया गया.

कांन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 25, 2019, 10:52 AM IST

नालंदा: जिले में एक नवविवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस वारदात को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया. इसके बाद आरोपियों ने पूरे वाकये का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी है. दुष्कर्म के बाद महिला के साथ मारपीट की बात भी सामने आ रही है.

गांव के युवकों ने दिया घटना को अंजाम
घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि उसके गांव के ही चार युवकों ने ससुराल में जाकर उसके पिता की तबीयत खराब होने का झूठा बहाना बनाकर उसे वहां से ले गए. फिर सुनसान जगह पर ले जाकर पांच दिनों तक उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.

वीडियो वायरल करने की धमकी
इस दौरान हैवानों ने उस नवविवाहिता का अश्लील वीडियो भी बनाया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. पुलिस केस करने पर उन्होंने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. पांच दिन बाद विवाहिता ने अपनी पूरी आपबीती परिजनों को बतायी.

इमरान परवेज, डीएसपी

महिला थाना ने नहीं दर्ज किया केस
परिजनों ने जब महिला थाना में इसकी शिकायत की तो थाने ने इस केस को लेने से मना कर दिया. वरीय अधिकारियों को इसकी शिकायत करने के बाद थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस अब आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

महिला को ससुराल से किया बाहर
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नवविवाहिता के गांव के पंचायतों ने तालिबानी फरमान जारी करते हुए महिला को ससुराल में नहीं रखने का आदेश जारी कर दिया. महिला की शादी एक महीने पहले ही हुई थी.

अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं
मामले में डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. उन्होंने कहा कि इसमें जो लोग भी हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल, पुलिस इलाके में जाकर छापेमारी कर रही है, अभी गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details