नालंदा: जिले में एक नवविवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस वारदात को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया. इसके बाद आरोपियों ने पूरे वाकये का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी है. दुष्कर्म के बाद महिला के साथ मारपीट की बात भी सामने आ रही है.
गांव के युवकों ने दिया घटना को अंजाम
घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि उसके गांव के ही चार युवकों ने ससुराल में जाकर उसके पिता की तबीयत खराब होने का झूठा बहाना बनाकर उसे वहां से ले गए. फिर सुनसान जगह पर ले जाकर पांच दिनों तक उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
वीडियो वायरल करने की धमकी
इस दौरान हैवानों ने उस नवविवाहिता का अश्लील वीडियो भी बनाया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. पुलिस केस करने पर उन्होंने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. पांच दिन बाद विवाहिता ने अपनी पूरी आपबीती परिजनों को बतायी.