नालंदाःजिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थितखासगंज मुहल्ले में4 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई. वहीं, कोरोना पॉजिटिव इलाके में सर्वे करने गई एएनएम से बदसलूकी की घटना हुई है. घटना के बाद मौक पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पूरी जानकारी ली है. दूसरी तरफ एएनएम ने सर्वे के दौरान सुरक्षा की गुहार लगाई है.
दुबई से बिहारशरीफ पहुंचा युवक कोरोना संक्रमित हो गया था. इसकी पुष्टि के बाद परिवार के तीन लोग भी कोरोना संक्रमित हो गए. जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया. सरकारी एएनएम को कोरोना प्रभवित इलाके का सर्वे के लिए खासगंज मोहल्ले में भेजा गया. इसी दौरान यह घटना हुई. बता दें कि खासगंज मोहल्ला पूर्व से ही अति संवेदनशील इलाकों में शुमार है. बावजूद बिना किसी सुरक्षा कर्मियों के ही खासगंज मोहल्ले के अंदर के एएनएम को सर्वे के लिए भेजा गया.
खासगंज मुहल्ले में मौजूद एएनएम एएनएम ने लगाई सुरक्षा की गुहार
सर्वे करने गई एएनएम के साथ स्थानीय लोगों ने एनआरसी के सर्वे का हवाला देते हुए सर्वे से संबंधित कागज को फाड़ दिए. वहीं, एएनएम से बदसूलकी करते हुए भगा दिया. एएनएम की टीम ने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है. एएनएम का कहना है कि जिस इलाके में सर्वे के लिए जा रहे हैं, उस इलाके में जान माल नुकसान होने की आशंका बनी हुई है.
बिहारशरीफ में पाए गए हैं कोरोना मरीज
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, सदर डीएसपी इमरान परवेज और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. सभी अधिकारियों ने एएनएम से घटना की पूरी जानकारी ली. इस दौरान मीडिया कर्मियों पर नजर पड़ते ही सदर डीएसपी इमरान परवेज आगबबूला हो गए. बता दें कि नालंदा प्रशासन की तरफ से लगातार बड़े-बड़े बैनर पोस्टर के सहारे जागरुकता फैलाई जा रही है. बावजूद इसके एक ही इलाके से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई.