नालंदा:बिहार के नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र रेलवे स्टेशन पर बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व के विवाद में एक पीएचईडी कर्मी को गोली मार दी (PHED Worker Shot In Nalanda). स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी कर्मी को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के विम्स रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar Municipal Election: नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली, बिहार शरीफ में बवाल
पीएचईडी कर्मी को मारी गोली: जख्मी हरनौत थाना क्षेत्र के पंचशील नगर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके दोस्तों के साथ पास के गांव के युवक के बीच किसी बात को लेकर मारपीट और विवाद हुआ था. इसी खुन्नस में आज जब वह अपने दोस्त के साथ घूमने पटना जा रहा था, तभी 4 बाइक पर सवार करीब एक दर्जन बदमाश स्टेशन पर पहुंचकर उसे पकड़ कर मारपीट करते हुए फायरिंग करने लगा. जिसके बाद उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान उसके बाएं हाथ की हथेली में गोली लग गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पत्नी की पुण्यतिथि के मौके पर आज 11 बजे माल्यार्पण करने पैतृक गांव कल्याण बीघा पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर सुरक्षा का चाक चौबंद है. बावजूद इसके अपराधियों की इतनी बड़ी दुस्साहस दिनदहाड़े बाइक सवार एक दर्जन की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
"पटना जा रहे थे घूमने के लिए तो स्टेशन पर सब पहुंच गया. लड़ाई किया. सब लोग पांर-पांच गाड़ी से आया हुआ था. हम ड्यूटी करते हैं बिहार पुलिस में. हमारे दोस्त लोग से लड़ाई हुआ था. फोटो देखा होगा, तो गोली मार दिया. मेरा मोबाइल छिन लिया."- राजेश कुमार, जख्मी पीएचडी कर्मी, नालंदा