नालंदा :बिहार के नालंदा जिले में इन दिनों (Crime In Nalanda) अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पिछले दो दिनों में 3 लोगों की हत्या हुई है. पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. ताजा मामला परवलपुर थाना क्षेत्र के सीता बीघा गांव का है. जहां बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक पटना जिला के मसौढ़ी इलाके का निवासी 50 वर्षीय मुंशी यादव करीब 10 साल से सीता बिगहा स्थित अपने ससुराल में रहता था. सूचना के बाद पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें : मोबाइल के लिए भाई बना हैवान, दोस्तों के साथ मिलकर इतना पीटा की छोटे भाई की हो गई मौत
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मुंशी यादव पर भाई के हत्या का केस चल रहा था. करीब 10 साल से वह अपने ससुराल में रहकर चापाकल मिस्त्री का काम करते था. मुंशी यादव के गोतिया के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. आज शाम को वे अपने खलिहान में काम कर रहे थे तभी बाइक से आये बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.